India vs Australia 4th Test: 9 मार्च से अहमदाबाद के स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसमें भारत पिछले हार को भुनाने और WTC में क्वालीफाई के मकसद से पूरी तैयारियों के साथ उतरना चाहेगी. इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा टीम में भी बदलाव करने से थोडा भी नहीं कतरायेंगे. पिछले तीनो मुकाबले में अभी तक टॉप आर्डर ने कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाई है. साथ ही साथ मिडिल आर्डर में केएस भरत ने एक बार भी रन बनाने में सफल नहीं हुए है. जिसके कारण उनके जगह पर कप्तान ईशान किशन को मौका दे सकते है.जिनको कुछ दिन से नेट्स में पसीना बहाते देखा गया है. यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट में इन भारतीय दिग्गजों पर टिकी होंगी सबकी नजर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मचा सकते हैं कोहराम
केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा नहीं खेल पाए है. वह ज्यादा रन नहीं बना पाया और वह वास्तव में क्रीज पर होने की कमी महसूस करता है. उन्होंने श्रृंखला में अब तक तीन टेस्ट मैचों में 8, 6, 23, 17 और 3 रन बनाए हैं. लेकिन अहम मौकों पर वह भारत के लिए ज्यादा मददगार नहीं रहे हैं. जिनको खेलना मुश्किल लग रहा है.
कप्तान रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में केएस भरत की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को मौका देने का फैसला कर रहे हैं. ईशान किशन हाल ही में अच्छा खेल रहे हैं, और वह हाल के एकदिवसीय मैचों में विशेष रूप से अच्छा रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 210 रनों की शानदार पारी खेली थी. ईशान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से बल्लेबाजी करने में अच्छे हैं, साथ ही वह विकेट कीपिंग में भी काफी अच्छे हैं.
ईशान किशन को टेस्ट क्रिकेट खेल में भारत के लिए खेलने के लिए चुना गया है, लेकिन उन्हें अभी तक पदार्पण का मौका नहीं मिला है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 13 वनडे में 507 रन और 27 टी20 मैचों में 653 रन बनाए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 48 मैचों में 2985 रन भी बनाए हैं.
ट्वीट देखें:
Ishan Kishan gets the priority at the net batting order ahead of KS Bharat... pic.twitter.com/SVtSsgpI9T
— Sandipan Banerjee (@im_sandipan) March 7, 2023