क्रिकेट के मैदान में कमाल करने के बाद अब इरफान पठान और हरभजन सिंह फिल्मों में आएंगे नजर, साउथ से मिला ऑफर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह तमिल सिनेमा में बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इरफान तमिल सुपरस्टार विक्रम अभिनीत एक फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, वहीं हरभजन डिक्कीलूना नाम की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) तमिल सिनेमा के जरिये बड़े पर्दे पर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इरफान तमिल सुपरस्टार विक्रम (Vikram) अभिनीत एक फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, वहीं हरभजन डिक्कीलूना (Dikkiloona) नाम की फिल्म से डेब्यू करेंगे.
इरफ़ान पठान की फिल्म का नाम "विक्रम 58" है. वो फेमस साउथ एक्टर विक्रम के साथ दिखाई देंगे. इस बात की घोषणा खुद इरफ़ान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी. हालांकि इरफान ने ट्वीट में अपने रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. सिर्फ अपनी पोस्ट में इतना लिखा कि,' न्यू वेंचर, न्यू चैलेंज और इसके लिए तैयार हूं. फिल्म के निर्माताओं ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि इरफ़ान उनके साथ अपकमिंग फिल्म में काम कर रहे हैं. सीओ प्रोड्यूसर सेवेन स्क्रीन स्टूडियो ने एक ट्वीट में लिखा कि,'आनेवाली फिल्म में वे इरफ़ान के साथ काम करने जा रहे हैं और इसका हमें बहुत गर्व है और हम उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
इस फिल्म का निर्देशन अजय ज्ञानमुथु (Ajay Gnanamuthu ) करेंगे, ये पहले डिमोंटे कॉलोनी (Demonte Colony), इम्इक्का नोडीगल (Imaikkaa Nodigal ) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
देखें ट्वीट:
इरफ़ान के ट्वीट के जवाब में सेवेन स्क्रीन स्टूडियो ने भी एक ट्वीट किया और इस खबर की पुष्टि की.
देखें ट्वीट:
फिल्म "विक्रम 58" में म्यूजिक आर रहमान देंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी और इसकी शूटिंग भारत के विभिन्न हिस्सों में होगी. फिल्म के कैमरामैन होंगे शिवकुमार विजयन.
वहीं दूसरी ओर हरभजन की पहली डेब्यू फिल्म का निर्देशन संथानम (Santhanam) और कार्तिक योगी (Karthik Yogi) करेंगे, फिल्म को प्रोड्यूज केजेआर स्टूडियो (KJR Studios) और सोल्जर्स फैक्ट्री (Soldiers Factory) साथ मिलकर कर रही है. हरभजन ने अपने ट्विटर एकाउंट से इस बारे में जानकारी साझा की है.
देखें ट्वीट:
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह 'द हंड्रेड लीग' में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास: रिपोर्ट
बता दें कि इरफान और हरभजन दोनों का चेन्नई कनेक्शन रहा है, दोनों आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के मैदान पर लोगों का दिल जितने वाले दोनों खिलाड़ी एक्टिंग में सबका दिल जीत पाएंगे या नहीं.