IPL 2021 MI vs PBKS: पंजाब से हार पर बोले रोहित- ओस ने मैच बदल दिया

आईपीएल-14 में शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों नौ विकेट से हार झेलने के बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार के लिए ओस को जिम्मेदार बताया है.

रोहित शर्मा (Photo credits: Twitter)

चेन्नई, 24 अप्रैल : आईपीएल-14 (IPL-14) में शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों नौ विकेट से हार झेलने के बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार के लिए ओस को जिम्मेदार बताया है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

रोहित ने मैच के बाद कहा, "यह बहुत मुश्किल विकेट था, हमने कोशिश की कि इस विकेट पर सामंजस्य बैठाया जाए, हमने पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरी पारी में ओस ने अहम योगदान दिया, जिसने मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया." यह भी पढ़ें : IPL 2021 RCB vs CSK: रविवार को होगा महामुकाबला, टेबल टॉपर विराट कोहली और एमएस धोनी में होगी कांटे की टक्कर

पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है.

Share Now

\