IPL 2021: मार्श आईपीएल से हटे, हैदराबाद ने जेसन को किया शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श आईपीएल 2021 के सत्र से हट गए हैं. हैदराबाद ने उनकी जगह इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है.

जेसन रॉय (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Michelle marsh) आईपीएल 2021 के सत्र से हट गए हैं. हैदराबाद ने उनकी जगह इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मार्श लंबे तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते और उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी.

बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मार्श ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के इस सत्र के लिए खुद अनुपलब्ध बताया है. इसके अलावा बोर्ड ने हैदराबाद टीम में मार्श की जगह जेसन को शामिल करने की जानकारी दी. जेसन इस साल आईपीएल की नीलामी में बिके नहीं थे. जेसन ने 2017 में आईपीएल में पदार्पण किया था और वह गुजरात लॉयंस टीम के लिए खेले थे. यह भी पढ़ें : IPL 2021: मुंबई इंडियंस की टीम पहुंची चेन्नई, 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा मुकाबला

2018 के सत्र में वह दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेले, लेकिन 2020 में वह फिटनेस की समस्या के कारण आईपीएल में उपलब्ध नहीं रहे थे. जेसन ने आईपीएल में अबतक आठ मुकाबले खेले हैं. आईपीएल के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार, मार्श को सात दिनों तक आईसोलेशन में रहना पड़ता. हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में भी वह ज्यादा समय तक बाहर रहे थे.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\