IPL 2019: क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस होंगे आमने-सामने
(Photo Credit-File Photo)

मुंबई:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में शीर्ष स्थान के साथ ग्रुप चरण का समापन करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अब प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 में मंगलवार को चेन्नई में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना करेगी. तीन बार की चैंपियन मुंबई ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया.

मुंबई, चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के 14 मैचों के बाद 18-18 अंक रहे लेकिन बेहतर रन रेट के चलते मुंबई को पहला, चेन्नई को दूसरा और दिल्ली को तीसरा स्थान मिला. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता और किंग्स इलेवन पंजाब के 14 मैचों के बाद 12-12 अंक रहे लेकिन बेहतर रन रेट होने के चलते हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड

प्लेऑफ में हैदराबाद को बुधवार को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एलिमिनटेर मुकाबला खेलना है. पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से 10 मई को दूसरे क्वालीफायर से मुकाबला खेलेगी. फाइनल 12 मई को खेला जाएगा.