नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2018 के सीजन में बुधवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में उसे चार रनों से हरा दिया. राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दो बार बारिश से बाधित मैच में राजस्थान को 12 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में राजस्थान पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और जीत हासिल नहीं कर सकी. इस जीत के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी कायम हैं.
इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस होने के बाद ही बारिश आ गई जिसके कारण मैच डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ, जिसकी वजह से प्रत्येक पारी में 20 से घटा कर 18 ओवरों की कर दी गई.
दिल्ली ने ऋषभ पंत की 29 गेंदों में तूफानी 69 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर (50) के अर्धशतक के दम पर 17.1 ओवरों में छह विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे. इसके बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और मैच रोकना पड़ा और फिर राजस्थान को 12 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला.
हालांकि राजस्थान टीम की तरफ से जोस बटलर ने 26 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाये.
बताते चले की नौ मैच में दिल्ली की यह तीसरी जीत है. अंकतालिका में वह 6ठें नंबर पर है. वहीं राजस्थान इस हार के बाद सातवें पायदान पर पहुंंच गई है.