अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तोक्यो ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं की दी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ टूर्नामेंटों की जानकारी दी. आईओसी के एक पैनल ने एआईबीए की अध्यक्षता, संचालन, वित्तीय मामलों और ओलंपिक मुकाबलों में हेराफेरी के संदेह की जांच की.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (Photo Credits: File Photo)

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ टूर्नामेंटों की जानकारी दी. फरवरी से अप्रैल तक दो महीने में चीन, सेनेगल, अर्जेंटीना और ब्रिटेन में चार महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट की पुष्टि की गई है.

अंतिम वैश्विक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अब तोक्यो के बजाय 13 से 24 मई तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जून में संचालन संस्था एआईबीए से अधिकार छीनकर 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करने की जिम्मेदारी ली थी.

यह भी पढ़ें : ICC की अनदेखी के बावजूद अब भी पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध चाहता है BCCI: CoA चीफ विनोद राय

आईओसी के एक पैनल ने एआईबीए की अध्यक्षता, संचालन, वित्तीय मामलों और ओलंपिक मुकाबलों में हेराफेरी के संदेह की जांच की. आईओसी का कहना है कि वह ‘रैफरी और जजों के चयन और उनके फैसलों के आकलन’ की एक स्वतंत्र समीक्षा कराने को अंतिम रूप दे रहा है.

Share Now

\