India Wins U19 Women’s T20 WC Finale 2023: झूलन, मिताली ने अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर टीम की प्रशंसा

भारतीय गेंदबाज तीता साधु और अर्चना देवी ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया था. टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए थे. साधु ने इस दौरान चार ओवर में केवल छह रन दिए और दो विकेट चटकाए.

Mithali Raj

अनुभवी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और मिताली राज ने अंडर-19 टी20 विश्व कप चैंपियन बनने पर भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ की. रन-चेज के बाद एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ भारत ने फाइनल में इंग्लैंड पर जीत हासिल की. भारत ने मैच सात विकेट और छह ओवर शेष रहतेअपने नाम कर लिया. यह भी पढ़ें: ICC U19 महिला T20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने के बाद पंजाब के CM भगवंत मान ने भारतीय महिला युवा खिलाड़ियों को दी बधाई, देखें Tweets

भारतीय गेंदबाज तीता साधु और अर्चना देवी ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया था. टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए थे. साधु ने इस दौरान चार ओवर में केवल छह रन दिए और दो विकेट चटकाए.

झूलन ने ट्विटर पर कहा, "ऐतिहासिक जीत। हमारी अंडर-19 टीम पर गर्व है. शानदार प्रदर्शन. सभी खिलाड़ियों को बधाई। यह जीत लाखों लोगों को प्रेरित करेगी." मिताली ने ट्वीट किया, "भारतीय अंडर 19 टीम को बधाई. इस शानदार जीत से पता चलता है कि पूरे टूर्नामेंट में आपका कितना दबदबा रहा है। यह जीत और भी खास है क्योंकि यह महिलाओं की पहली जीत है." वर्तमान भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर और बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी अपने जूनियर समकक्षों की प्रशंसा की.

हरमनप्रीत ने कहा, आप हमारे लिए एक प्रेरणा रही हैं. आपने ने देश का नाम रोशन किया है. हमें उन सभी पर बहुत गर्व है, जो विश्व प्रतियोगिता का हिस्सा रही हैं. मंधाना ने कहा, "चैंपियंस ऑफ द वल्र्ड गर्व है. उद्घाटन सीजन में चैंपियंस ने इसे और भी खास बना दिया है. यह सिर्फ शुरूआत है."वहीं, दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंगुलकर, रोहित शर्मा ने भी टीम को इस खास जीत के लिए बधाई दी है. साथ ही बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी भारतीय महिला टीम को जीत के लिए बधाई दी.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Women Beat South Africa Women, Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन, अमेलिया केर ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम; यहां देखें SA W बनाम NZ W मैच का स्कोरकार्ड

South Africa Women vs New Zealand Women, Final Match 1st Inning Scorecard: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 159 रनों का टारगेट, अमेलिया केर और ब्रुक हॉलिडे ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

South Africa Women vs New Zealand Women, Final Match Stats And Record Preview: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

SA W vs NZ W, 2024 ICC Women's T20 World Cup Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा न्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

\