भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया जिसमें रोहित शर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा, भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया . पीच गिले होने के वजह से मैच लगभग ढाई घंटे देरी से शुरू हुई 20-20 मुकाबले को आठ-आठ का किया गया, इस मुकाबले मे भारतीय टीम ने 2 बदलावों के के साथ उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन तक बनायी. यही भी पढ़ें: क्या नागपुर में पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर, आयरन का इस्तेमाल किया गया उपयोग? यहाँ जाने सच
जिसमे कैमरन ग्रीन(5) पहले विकेट के रूप में रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उसके बाद मैक्सवेल बिना खाता खोले पावेलियन लौट गए जिन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया, फिर अक्षर पटेल ने टिम डेविड 2(3) को पवेलियन भेजा उसके बाद बुमराह ने अरोन फिंच 31 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया, मैथ्यू वेड (43) और स्टीवन स्मिथ 5 रन बना कर नाबाद रहे, इसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन बनाई.
भारत के तरफ से अक्षर पटेल को 2 और जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला. बाकि गेंदबाजों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
दूसरी पारी में रोहित और KL राहुल बल्लेबाजी करने आये लेकिन KL राहुल (10) जल्दी आउट हुए, उसके बाद कोहली (11) और सूर्यकुमार यादव(0) भी कुछ खास योग्यदान नहीं दे पाए इन तीनो बल्लेबाजों को एडम ज़म्पा ने पवेलियन भेजे और पैट कमिंस को एक विकेट मिला हार्दिक पांड्या के रूप में. रोहित शर्मा ने 46 रन बनाकर नाबाद रहे और आखरी ओवर में 9 रन बनानी थी और स्ट्राइक पर दिनेश कार्तिक थे जिन्होंने एक चौका और एक छक्का मारकर जीत दिलाई