World Chess Olympiad 2020: ऑनलाइन ओलंपियाड में भारत और रूस संयुक्त रूप से विजेता

विश्व फीडे शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड के फाइनल मुकाबले में भारत और रूस को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है. इसके साथ ही भारत पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने में भी कामयाब हो गया है. वहीं रूस 19वीं बार चैंपियन बना है. बता दें कि इस फाइनल मुकाबले को ऑनलाइन करीब एक लाख लोग देख रहे थे.

विश्वनाथन आनंद (Photo Credits: IANS)

FIDE Online Chess Olympiad 2020: विश्व फीडे शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड के फाइनल मुकाबले में भारत (India) और रूस (Russia) को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है. इसके साथ ही भारत पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने में भी कामयाब हो गया है. वहीं रूस 19वीं बार चैंपियन बना है. बता दें कि इस फाइनल मुकाबले को ऑनलाइन करीब एक लाख लोग देख रहे थे.

भारत की इस सयुंक्त जीत पर चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने भी ट्वीट करते हुए अपना विचार प्रकट किया है. विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट करते हुए रूस (Russia) को बधाई दी है. उन्होंने कहा हम दोनों चैंपियन बनें. फीडे प्रेसिडेंट अर्कडी ड्वोर्कोविच ने दोनों देशों को विजेता घोषित करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दो अगस्त : विश्वनाथन आनंद ने विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप जीती

बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को भारत ने पोलैंड (Poland) को हराते हुए फाइनल मे जगह बनाई थी. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy) ने पोलैंड की मोनिका सोक्को को टाई ब्रेक में हराकर जीत हासिल की थी.

Share Now

\