India vs England Test Match: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

बर्मिघम: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है. इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया. सीरीज में 1-0 से आगे, बेन स्टोक्स ने आखिरी विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या को आउट कर मैच को इंग्लैंड के नाम कर दिया. वहीं भारत दूसरी पारी में 162 पर ढेर हो गई .

बता दें कि भारत का जब 9वां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा को 11 रन पर आदिल रशीद ने आउट किया. जहां विराट के कंधे पर जीत का दारोमदार था, वो 51 रन बनाकर LBW से आउट हो गए. इंग्लैंड ने चौथी पारी में भारत के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 54.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेर होकर मैच गंवा बैठी. इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

कप्तान विराट कोहली ने 93 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें समर्थन नहीं मिला. बेन स्टोक्स ने 141 के कुल स्कोर पर कोहली को आउट कर भारत की जीत लगभग तय कर दी. वहीं दिनेश कार्तिक को जेम्स एंडरसन ने दिन के पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद से मैच का रुख बदलने लगा. इंग्लैंड के दूसरी पारी में 180 रनों पर आउट होने के बाद भारत को 194 रनों का लक्ष्य मिला था.