06 नवंबर, 2022 (रविवार) को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जिम्बाब्वे से भिड़ेगा. यह मुक़ाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयनुसार 01:30 PM से खेला जाएगा. भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला मुक़ाबला अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेला था जिसमे भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज किया था. उसके बाद भारत फिर अपना आखरी मुक़ाबला खेलने के लिए यहाँ वापस आया है. IND बनाम ZIM मैच से पहले हम मेलबर्न के मौसम, बारिश के पूर्वानुमान और MCG की पिच रिपोर्ट पर एक नज़र डालेंगे. यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जिम्बाब्वे से भिड़ेगा भारत, जानें- मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य और संभावित प्लेइंग XI
भारत का पिछला मैच बारिश से बाधित होने के बावजूद बांग्लादेश को हराने के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उस मुकाबले ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफ़ी मजबूत स्तिथि में ला कर खड़ा कर दी है. भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरुरी है. जिम्बाब्वे के पास भी अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने का एक मौका है, लेकिन जीत की जरूरत है और उम्मीद है कि ऐसा कुछ नहीं होगा और भारत इस मुकाबले को जीत जायेंगे
मेलबर्न में हुए तीन मैच रद्द?
मेलबर्न में अब तक हुए पांच में से तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. बारिश ने उस मैच में भी गड़बड़ी की थी, लेकिन डकवर्थ-लुईस नियम ने मैच के परिणाम को घोषित किया गया. अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान बारिश होगी? क्या मेलबर्न में एक और मैच बारिश से धुल जाएगा?
मेलबर्न में मौसम का हाल
Melbourne Weather Report: 06 नवंबर, 2022 (रविवार) को मेलबर्न में मौसम अच्छा दिख रहा है. पूरे मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा, मैच के दौरान बारिश की भी कोई संभावना नहीं लग रहा है. लेकिन आखरी मोमेंट पर मौसम में तेज बदलाव से इंकार नहीं किया जा सकता है.
अगर बारिश हो गया तो क्या सकता है?
अगर बारिश होती है तो मैच कम से कम पांच ओवर का हो सकता है. अगर पांच ओवर भी नहीं खेले गए तो मैच रद्द कर दिया जाएगा, इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।.दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट:
India vs Pakistan, Melbourne Pitch Report: MCG में पिच को आमतौर पर संतुलित माना जाता है. मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिलेगी और बल्लेबाजी के लिए भी सामान्य पिच होगा. यहाँ बल्लेबाज अच्छा स्कोर बना सकते है. स्पिनरों को इस पिच से ज्यादा समर्थन मिलने की संभावना नहीं है.