सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: ICC/Twitter)
07 जनवरी (शनिवार) को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 में सूर्यकुमार यादव का शतक लगाने के बाद इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उनको टेस्ट में मौका देने वकालत कर दी है. उन्होंने SKY की इस पारी की प्रसंशा करते हुए लिखा की अब समय आ गया है कि टेस्ट में मौका मिले. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अगर उनको मौका मिला तो विराट कोहली की नंबर तीन वाला बल्लेबाजी क्रम उनके हाथ से जा सकता है.
ट्वीट देखें:
What a knock @surya_14kumar! Time to put him in test cricket! #SKYscraper pic.twitter.com/tvvoRTXEwp
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 7, 2023











QuickLY