IND vs SA 2nd T20I 2022 Result: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया, सीरीज भी 2-0 किया अपने नाम
रविवार को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया, इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में डेविड मिलर ने शतक लगा कर टीम को जीत के करीब तक पहुचाया लेकिन जीत नहीं दिला पाए
रविवार को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया, इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में डेविड मिलर ने शतक लगा कर टीम को जीत के करीब तक पहुचाया लेकिन जीत नहीं दिला पाए. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बबुमा आज भी जीरो पर आउट हुए, क्विंटन डी कॉक भी नाबाद 69 रनों का योगदान दिया. मर्करम (33 ) आज भी तेजतरार बल्लेबाजी शुरू की लेकिन लम्बे समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन बने कप्तान
आज गेंदबाजों के लिए कुछ खास दिन नहीं रहा भारतीय गेंदबाजों ने मात्र तीन विकेट ही निकल पाए जिसमे अर्शदीप ने 2 विकेट लिए लेकिन 4 ओवर में 62 रन भी लुटाये. और एक विकेट अक्षर पटेल की मिला, आज सबसे सटीक गेंदबाजीदीपक चार ने किया लेकिन एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. आश्विन आज भी एक भी विकेट टीम के लिए नहीं ले पाए.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 238 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 237 रन बनाए जिसमे सूर्यकुमार यादव (61) और केएल राहुल (57) की तूफानी पारी कप्तान रोहित शर्मा (43) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सूर्यकुमार यादव पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 61 रन बनाकर रन आउट हुए. कोहली सात चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 49 रन और कार्तिक 7 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए. बाकि गेंदबाजों को कोई विकेट हाथ नहीं लगा लेकिन सूर्यकुमार यादव का विकेट दक्षिण अफ्रीका को रन आउट के रूप में मिला.