IND vs SA 2nd T20I 2022 Result: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया, सीरीज भी 2-0 किया अपने नाम

रविवार को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया, इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में डेविड मिलर ने शतक लगा कर टीम को जीत के करीब तक पहुचाया लेकिन जीत नहीं दिला पाए

रविवार को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया, इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में  डेविड मिलर ने शतक लगा कर टीम को जीत के करीब तक पहुचाया लेकिन जीत नहीं दिला पाए. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बबुमा आज भी जीरो पर आउट हुए, क्विंटन डी कॉक भी नाबाद 69 रनों का योगदान दिया. मर्करम (33 ) आज भी तेजतरार बल्लेबाजी शुरू की लेकिन लम्बे समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन बने कप्तान

आज गेंदबाजों के लिए कुछ खास दिन नहीं रहा भारतीय गेंदबाजों ने मात्र तीन विकेट ही निकल पाए जिसमे अर्शदीप ने 2 विकेट लिए लेकिन 4 ओवर में 62 रन भी लुटाये. और एक विकेट अक्षर पटेल की मिला, आज सबसे सटीक गेंदबाजीदीपक चार ने किया लेकिन एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. आश्विन आज भी एक भी विकेट टीम के लिए नहीं ले पाए.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 238 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 237 रन बनाए जिसमे सूर्यकुमार यादव (61) और केएल राहुल (57) की तूफानी पारी   कप्तान रोहित शर्मा (43) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सूर्यकुमार यादव पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 61 रन बनाकर रन आउट हुए. कोहली सात चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 49 रन और कार्तिक 7 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए. बाकि गेंदबाजों को कोई विकेट हाथ नहीं लगा लेकिन सूर्यकुमार यादव का विकेट दक्षिण अफ्रीका को रन आउट के रूप में मिला.

Share Now

Tags

DD Sports Live Telecast DD Sports Twitter How To Watch India vs South Africa 2nd T20I 2022 How to watch India vs South Africa 2nd T20I Live telecast IND vs SA IND vs SA 2nd T20I 2022 IND vs SA Cricket Updates IND vs SA T20I IND vs SA T20I 2022 IND vs SA T20I Live Score IND vs SA T20I Live Streaming IND vs SA T20I series IND vs SA T20I Series 2022 IND vs SA T20I Series 2022 Schedule IND vs SA T20I Series Fixture IND vs SA T20Is IND vs SA T20Is 2022 India IND बनाम SA T20I IND बनाम SA T20I 2022 IND बनाम SA T20I लाइव स्कोर IND बनाम SA T20I लाइव स्ट्रीमिंग IND बनाम SA T20I सीरीज़ IND बनाम SA T20I सीरीज़ 2022 IND बनाम SA T20I सीरीज़ 2022 शेड्यूल IND बनाम SA T20I सीरीज स्थिरता IND बनाम SA T20Is IND बनाम SA T20Is 2022 भारत India match live on DD Sports India match live telecast on DD Free Dish INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India vs South Africa India vs South Africa 2nd T20I India vs South Africa 2nd T20I 2022 India vs South Africa 2nd T20I Live on DD Sports India vs South Africa 2nd T20I Live Telecast on DD Sports India vs South Africa 2nd T20I on DD Sports India vs South Africa Cricket India vs South Africa T20I India vs South Africa T20I 2022: India vs South Africa T20I Match India vs South Africa T20I Series India vs South Africa T20Is South Africa Live Telecast On DD Sports south africa national cricket team डीडी स्पोर्ट्स ट्विटर डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स लाइव टेलीकास्ट दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत बनाम SA क्रिकेट अपडेट भारत बनाम एसए भारत बनाम एसए दूसरा टी 20 आई 2022 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T 20I सीरीज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I 2022: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20Is दक्षिण अफ्रीका भारत मैच डीडी फ्री डिश पर लाइव टेलीकास्ट भारत मैच डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\