IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, हजारों रन पीछे छूट जाएंगे केन विलियमसन, जो रूट और बाबर आजम
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच आज रायपूर (Raipur) में खेला जा रहा हैं. पिछले मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. रायपूर में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
इस रिकॉर्ड तो तोड़ते ही विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले एक्टीव बल्लेबाज भी बन जाएंगे. विराट कोहली फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में किंग कोहली के पास इसी मैच में यह कारनामा करने का शानदार मौका है. दरअसल आज अगर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 रन बना लेते हैं तो वह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज ने यह रिकॉर्ड नहीं बनाया है. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs NZ Live Streaming: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल होगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
बता दें कि विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24,889 रन बनाए हैं. वह 25 हजार रन से महज 111 रन दूर हैं. विराट ने पिछले पांच मैचों में 3 शतक लगाए हैं. जिसमें से दो सेंचुरी एक ही सीरीज में आए हैं. समय समय विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक लगातार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि विराट इस मैच में भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे. इतने रन बनाते ही किंग कोहली अपना 75वां इंटरनेशनल शतक भी पूरा कर लेंगे. सेंचुरी के साथ इस रिकॉर्ड को छूना उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
हाल ही किंग कोहली ने तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड
हाल ही में विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली 166 रनों की नाबाद पारी खेली थीं. इसके बाद किंग कोहली भारतीय जमीन पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने भारत में अपना 21वां शतक लगा दिया. इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 20 शतकों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे.