IND vs HKG Asia Cup 2022 T20 Live Score: भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराकर, एशिया कप के सुपर 4 में किया क्वालीफाई

हांगकांग ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत को बल्लेबाजी के लिए उतारा है. भारत की तरफ से ओपनिंग करने आये रोहित शर्मा और KL राहुल की जोड़ी ने 4.4  ओवर में 38 रन बनाये उसके बाद अगले गेंद पर रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आयुष शर्मा के गेंद पर कैच दे बैठे.

उसके आगे KL राहुल और विराट कोहली की जोड़ी आगे बढ़ रहे थे लेकिन KL राहुल 39 गेंद में 36 बनाकर आउट हो गए उसके बाद सूर्यकुमार यादव आये जिन्होंने तेजतरार बैटिंग करते हुए 6 चौके और 6 छक्के के साथ मात्र 26 गेंद में नाबाद 68 रन बनाये वही Virat कोहली ने भी 44 गेंद में नाबाद 59 रन बनाये पहली पारी में भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192  रन बनाकर  हांगकांग को 193  रन का टारगेट दिया.

हांगकांग के तरफ से मोहम्मद ग़ज़नफ़र और आयुष शुक्ला को एक एक विकेट मिला बाकि गेंदबाजोको निराशा हाथ लगी.

दूसरी पारी में हांगकांग के तरफ से आये यासिम मुर्तजा 9 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद निजाकत खान 10 रन बनाकर रन आउट उस समय तक हांगकांग ने पारी को अच्छी तरह से कंट्रोल में रखे थे. लेकिन 12 वे ओवर के पहले गेंद पर आवेश खान को कैच दे बैठे जिन्होंने 35 गेंद में 41 रन बनाये है अपने टीम के लिए, अवेश खान ने  ऐज़ाज़ खान 14(13) बोल्ड  किया, KD शाह 30 रन बनाकर आउट भूनेश्वर कुमार के शिकार बने,रवि विश्नोई ने कैच पकड़ा

आज के मैच में भारतीय गेंदबाजो ने कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, अवेश खान को एक एक विकेट मिला और एक विकेट जडेजा ने डायरेक्ट हित मार कर आउट किये.आवेश खान सबसे महंगे गेंदबाज रहे.

Share Now

\