IND vs BAN Test Series: केएल राहुल ने कहा, अश्विन, अय्यर ने भारत को दिलाई जीत

नई गेंद के साथ यह कठिन था। हमने जितना चाहा उससे ज्यादा विकेट गंवाए. हमने गलतियां की हैं लेकिन सीखने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि अगर भविष्य में ऐसी ही स्थिति आती है तो हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 71 रन की अहम साझेदारी के बाद भारतीय कप्तान लोकेश राहुल राहत की सांस लेने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने रविवार को ढाका के मीरपुर में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया। चौथे दिन, भारत 74/7 पर था. अश्विन (नाबाद 42) ने अय्यर (नाबाद 29) के साथ मिलकर अच्छी पारी खेली और 71 रन की शानदार साझेदारी में बाउंड्री की झड़ी लगा दी. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने गेंदबाजी के साथ- साथ बल्लेबाजी में किया कमाल, तीन दशक से भी पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

केएल राहुल ने कहा, आप बीच के खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं। लेकिन हमने बल्लेबाजों पर भरोसा किया. आज, अश्विन और श्रेयस ने इसे आसानी के साथ किया। भारत को जीत दिलाने के लिए उन्हें शाबाशी दी गई.

हमने कभी नहीं सोचा था कि यह आसान होगा, सोचा था कि हमें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है जो बांग्लादेश ने किया.

नई गेंद के साथ यह कठिन था. हमने जितना चाहा उससे ज्यादा विकेट गंवाए. हमने गलतियां की हैं लेकिन सीखने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि अगर भविष्य में ऐसी ही स्थिति आती है तो हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

राहुल इस बात से भी खुश थे कि दो मैचों की सीरीज जीत में गेंदबाजों ने किस तरह तालमेल बिठाया। पिछले 6-7 वर्षों में हमारी गेंदबाजी से खुश हैं. श्रृंखला जीत बहुत कुछ कहती है कि हमने अपने तेज आक्रमण को कितना अच्छा बनाया है.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अश्विन और अय्यर द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन की सराहना की। 2023 परिणामों के मामले में उनकी टीम के लिए यह बेहतर वर्ष होगा.

Share Now

\