हैदराबाद, 11 अक्टूबर : बांग्लादेश को पहले और दूसरे टी20 में चारों खाने चित्त करने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें अब क्लीन स्वीप पर हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आख़िरी मुक़ाबला निज़ामों के शहर हैदराबाद में शनिवार को खेला जाना है.
उम्मीद ऐसी जताई जा रही है कि इस मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौक़ा दे सकती है जबकि बांग्लादेश की कोशिश होगी कि भारतीय दौरे का अंत कम से कम एक जीत के साथ किया जाए. टेस्ट में भी बांग्लादेश को 0-2 से हार मिली थी और अब टी20 में भी वह व्हाइटवॉश झेलने के क़रीब है.
हैदराबाद की पिच का पेंच
राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम की ये पिच ज़्यादातर बल्लेबाज़ों के ही माक़ूल होती है. यहां अब तक दो ही टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही मैचों में भारत ने रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की है. 2019 में वेस्टइंडीज़ ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 18.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी. यहां पिछला टी20 वर्ष 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए थे और भारत ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली थी. यानी एक और रनों की बारिश की उम्मीद की जा सकती है. यह भी पढ़ें : ICC WTC 2023–25 Points Table Updated: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर बढ़ाई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदें; यहां देखें डब्ल्यूटीसी लेटेस्ट रैंकिंग
क्या भारत -बांग्लादेश मैच में बारिश की आशंका है ?
एक तरफ़ रनों की बारिश की उम्मीद करें तो दूसरी तरफ़ शनिवार को हैदराबाद में पानी की बारिश की भी आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक़ शनिवार की शाम बारिश हो सकती है, ऐसा हुआ तो मैच में ख़लल पड़ सकता है लेकिन अच्छी बात ये है कि हैदराबाद का ड्रेनेज काफ़ी अच्छा है.
बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा
भारतीय टीम ने दिल्ली में ही सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है, ऐसे में इस मैच में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हर्षित राणा जो बाहर बैठे हैं, इस मुक़ाबले में उनके डेब्यू की उम्मीद रहेगी. साथ ही साथ रवि बिश्नोई को भी मौक़ा मिल सकता है. बड़ा सवाल ये भी होगा कि संजू सैमसन जो अब तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं, क्या उनकी जगह बाहर बैठे विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को खेलाया जा सकता है ?
सैमसन ने इस सीरीज़ में अब तक 16 और 29 रन बनाए हैं जबकि उससे पहले श्रीलंका में खेली गई दो लगातार पारियों में उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. हालांकि सैसमन को अगर बाहर रखते हैं तो फिर अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आग़ाज़ कौन करेगा, इस पर भी माथापच्ची करनी होगी.
संभावित भारतीय XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा
संभावित बांग्लादेश XI
लिटन दास, परवेज़ हुसैन इमॉन, तंज़िद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज़, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह , रिशाद हुसैन, तनज़ीम हसन साकिब, तसकीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान