IND vs AUS 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच ने बनाया एमसीजी में दर्शकों की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे इस मैच ने 1936/37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए छह दिन के टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

MCG Stadium (Photo: MCG)

मेलबर्न, 30 दिसंबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे इस मैच ने 1936/37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए छह दिन के टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के इस चौथे टेस्ट मैच में अब तक पांच दिन के खेल में 3,51,104 दर्शक मैदान पर आ चुके हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच के लिए सबसे ज्यादा है. इससे पहले 1936/37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान कुल 3,50,534 दर्शक मैच देखने आए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, "मेलबर्न, आपका धन्यवाद. एक नया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट रिकॉर्ड, एक एमसीजी रिकॉर्ड और इतिहास रच दिया गया है." मैच के पहले दिन 87,242 दर्शकों ने स्टेडियम में मैच देखा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक दिन के खेल के लिए सबसे ज्यादा है. तीसरे दिन 83,073 दर्शक आए, जो इस दिन के लिए नया रिकॉर्ड है. स्टेडियम में इतनी भारी भीड़ के कारण स्टाफ को व्यवस्था को संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. यह भी पढ़ें : पंत और जायसवाल पर टिकी उम्मीदें, भारत के तीन विकेट पर 112 रन

वहीं, भारत से आए फैंस की संख्या ने स्टेडियम को त्योहार जैसा माहौल बना दिया है. इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड 2013/14 की एशेज सीरीज में था, जब कुल 2,71,865 लोग आए थे. इस टेस्ट मैच के हर दिन में दर्शकों की बढ़ती संख्या ने इसे यादगार और ऐतिहासिक बना दिया है. मुकाबले की बात करें तो भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है. इसके जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक 5वें दिन के दूसरे सेशन के दौरान 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने यह मैच ड्रॉ कराने के अनुसार बल्लेबाजी की है.

हालांकि भारत के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से योगदान देने में विफल रहे जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए. केएल राहुल इस बार खाता भी नहीं खोल पाए. उनको मेजबान टीम के कप्तान ने ही आउट किया. वहीं, विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने. फिलहाल ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं. दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज अपने स्वाभाविक खेल से विपरीत डिफेंस पर अधिक फोकस कर रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Highest Test Run Chase In Sydney: सिडनी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! इस ग्राउंड में कितने रन बचा पाएगा भारत? तीसरे दिन मिल सकता हैं विजेता

Yashasvi Jaiswal New Record: यशस्वी जायसवाल ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में वीरेंदर सहवाग को छोड़ा पीछे; यहां देखें आकंड़ें

Australia vs India, 5th Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सिडनी टेस्ट, टीम इंडिया ने बनाई 145 रनों की बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

\