IND vs AUS, 3rd T20I 2022 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, भारत ने 2-1 से जीता सीरीज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया टीम में आज एक मात्र परिवर्तन के साथ उतरी जिसमे ऋषभ पंत के जगह भानेश्वर कुमार को खेलाया गया. पहले बल्लेबाजी करने आये ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड (54) और कैमरन ग्रीन (52) की धुआंधार पारी की बदौलत 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और सीरीज भी अपने नाम किया. जिसमे  विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) के अर्द्धशतकिय पारी ने इस जीत में अहम् योगदान निभाया. विराट कोहली ने अपना 33वा अर्द्धशतक बनाया. इस महान अनुभवी खिलाड़ी ने इस मैच में अच्छा खेल दिखाते हुए चौके-छक्के जड़े. यह भी पढ़ें: वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन से हराकर जीती दलीप ट्रॉफी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया टीम में आज एक मात्र परिवर्तन के साथ उतरी जिसमे ऋषभ पंत के जगह भानेश्वर कुमार को खेलाया गया. पहले बल्लेबाजी करने आये ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड (54) और कैमरन ग्रीन (52) की धुआंधार पारी की बदौलत 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये भारतीय टीम ने शुरू में ही  2 महत्वपूर्ण विकेट जिसमे रोहित शर्मा (17) और KL राहुल (1 ) के रूप में खो दिया था लेकिन विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) के साझेदारी ने भारत को जीत के तरफ खीच के लाया. सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या आये जिन्होंने 16 गेंद में 25 रन और दिनेश कार्तिक ने 1 गेंद में 1 रन लगा कर नाबाद पवेलियन लौटे.

वही ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेनियल सैम्स को 2 विकेट , जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला.

भारत ने इस तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला मोहाली में हारने के बाद, नागपुर में वापसी करते हुए जीत का सिलसिला हैदराबाद में भी जारी रखा. और सीरीज अपने नाम किया.

Share Now

\