अफगानिस्तान टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का किया फैसला उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली सलामी जोड़ी ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए .212 रन बनाया उसमें KL राहुल 62 रन का पारी, सूर्यकुमार यादव 6 बनाकर आउट हुए, ये दोनों विकेट नजीबुल्लाह ज़दरान के एक ही ओवर गिरा उसके बाद दो ओवर तक भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाते नजर आये लेकिन विराट कोहली ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 122 रन और ऋषभ पंत ने 22 बनाकर नाबाद रहे.
वही अफगानिस्तान के गेंदबाजो ने कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए नजीबुल्लाह ज़दरान के अलावा कोई विकेट नहीं ले पाए.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये अफगानिस्तान के सलामी जोड़ी पहले ही ओवर में भुनेश्वर कुमार के बिना खाता खोले शिकार हुए करीम जनत 2(4) कॉट विराट कोहली बोल्ड भुवनेश्वर कुमार, नजीबुल्लाह जादरान 0 (2) एलबीडब्ल्यू भुवनेश्वर कुमार, करीम जनत 2 (4) कॉट विराट कोहली बोल्ड भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी 7(7) एलबीडब्ल्यू अर्शदीप सिंह, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई 1( 6) सीटी दिनेश कार्तिक बोल्ड भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान 15(19) सीटी अक्षर पटेल बोल्ड दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान 18(13) बोल्ड रविचंद्रन अश्विन
आज भारतीय टीम का गेंदबाजी देखने लायक थी भुनेश्वर कुमार अपने कैरियर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लिया और उसमे भी 1 मेडेन ओवर फेका, अर्शदीप सिंह को 1 विकेट आश्विन को 1 विकेट, दीपक हूड्डा को एक विकेट मिला.