19 फरवरी (रविवार) को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के आठवां संस्करण के दसवें दिन दो महत्वपूर्ण मुक़ाबला खेला जाएगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज पहला मैच पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा. इस ग्रुप 2 मैच में पाकिस्तान 3 मैच में 1 मुकाबला जीतकर तीसरे नम्बर पर है वही वेस्टइंडीज 2 मैच में एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है. उनको अभी भी जीत की तलाश है. वही आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज दूसरा मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका महिला के बीच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा. श्रीलंकन महिला 3 मुकाबलों में 2 जीत के साथ ग्रुप एक में दुसरे स्थान पर है वही न्यूज़ीलैंड 3 में एक जीत के साथ चौथे नम्बर पर है, श्रीलंका इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनानी चाहेगी. यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के लिए अपने विकेट का दिया बलिदान, Twitter पर फैंस दिया मजेदार रिएक्शन
महिला टी20 वर्ल्ड कप के दसवें दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?
पहला मैच- महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा.
दूसरा मैच - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका महिला, टी20 विश्व कप मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा.
ICC महिला T20 विश्व कप 2023 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत में ICC महिला T20 विश्व कप 2023 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. जो आज दोनों मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने चैनल करेगा. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रदान करेगा. प्रशंसकदोनों मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.
ट्वीट देखें:
MATCH DAY
ICC Women's T20 World Cup 2023
?️: Paarl#T20WorldCup #PAKvWI #Pakistan #WestIndies #NZvSL #NewZealand #SriLanka pic.twitter.com/AXjSH8oMil
— Square Sports Cricket (@squarescricket) February 19, 2023