ICC T20 World Cup 2021: वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया तैयार, चहल-कुलदीप बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह, देखें फुल लिस्ट!

ICC T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बुधवार रात 18 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे.

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (Photo Credit: File Photo)

ICC T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बुधवार रात 18 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे.

विराट और रोहित के नेतृत्व में भारत दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से इस लीग में उतरेगा. बता दें कि भारत ने वर्ष 2007 में पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि इसके बाद अब तक भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है.

वहीं टीम इंडिया में खिलाड़ियों के चयन पर सबसे चौकाने वाली बात यह रही की इस टीम में कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से कुलदीप और चहल की जोड़ी को बाहर किए जाने पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम इंडिया से बाहर कर उनकी जगह इंग्लैंड में चार टेस्ट में नजर अंदाज किए गए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई है. बता दें कि चार साल के लंबे अंतराल के बाद रविचंद्रन अश्विन की बुधवार को घोषित विश्वकप टी20 टीम में वापसी हो रही है.

इस बीच बीसीसीआई सचीव जय साह ने बताया की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 टीम के मेंटर होंगे. बता दें कि धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने पहली और आखरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 नवंबर से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर.

Share Now

संबंधित खबरें

Crunchyroll Collaborates With Shubman Gill: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने क्रंचीरोल के साथ मिलाया हाथ, भारत में Anime को मिलेगी नई पहचान

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\