लीड्स, 26 अगस्त: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहने का राज बताते हुए बुधवार को यहां कहा कि अब वह नेट्स पर कम समय बिताते हैं और अपनी उस ऊर्जा को मैचों के लिये बचाकर रखते हैं.एंडरसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी दिखाया जब उन्होंने आठ ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये और विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद भारतीय टीम को पहली पारी में 78 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी.इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘उम्र बढ़ने के साथ मुझे लगता है कि मुझे जिम में अधिक कड़ी मेहनत करनी चाहिए.मैं नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और इसे मैच के लिये बचाये रखने की कोशिश करता हूं जबकि यह अधिक मायने रखती है. ’ ’यह भी पढे: Tanzania: महिला फुटबॉलर्स के Flat Chest पर राष्ट्रपति Samia Suluhu Hassan ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हो रही है किरकिरी
एंडरसन ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी परीक्षा स्वयं को बड़े स्पैल करने और बड़े मैचों में खेलने के लिये मानसिक रूप से तैयार करना है. यह मैचों के जरिये स्वयं को ऊर्जावान बनाने और जब आप गेंदबाजी नहीं कर रहे हों तो अपनी ऊर्जा बचाये रखने से जुड़ा है और मैं हमेशा ऐसा करता हूं.’’एक सप्ताह पहले लार्ड्स टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने पांच विकेट लिये. दूसरी पारी में जब भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने क्रीज पर पांव जमाये तो उन्हें अतिरिक्त गेंदबाजी करनी पड़ी.उन्होंने कहा, ‘‘लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान से वापस लौटते समय थोड़ा परेशानी हो रही थी लेकिन मैं संतुष%E0%A5%8D%E0%A4%B8+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A4%AE+%E0%A4%97%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A5%82%E0%A4%82+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%89%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%9A%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%B0+%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%A4%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A5%82%E0%A4%82+%3A+%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%A8', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">