T20 World Cup 2022 Semi-Final: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

हार्दिक पंड्या ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया ।

भारतीय हरफनमौला खिलाडी हार्दिक पंड्या

एडीलेड, 10 नवंबर हार्दिक पंड्या ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया. विराट कोहली ने भी 40 गेंद में 50 रन बनाये लेकिन भारतीय पारी का आकर्षण पंड्या रहे जिन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पहले दस ओवर के प्रदर्शन के बाद यह स्कोर मुमकिन नहीं लग रहा था. यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने निभाया वादा, इरफ़ान पठान ने खोला राज

आखिरी चार ओवर में भारत ने 58 रन बनाये जिसमें चार चौके और पंड्या के पांच छक्के शामिल थे.

भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और केएल राहुल (पांच) एक बार फिर बड़े मैच में नाकाम रहे, क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी.

भारत अगर 20 रन से पीछे रह गया तो इसके लिये कप्तान रोहित शर्मा जिम्मेदार हैं जिन्होंने 28 गेंद में 27 रन बनाये. पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने । सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि टीम किस कदर दबाव में थी.

हार्दिक ने अगर जोर्डन और सैम कुरेन को छक्के नहीं लगाये होते तो भारत का स्कोर 150 रन भी नहीं होता. अर्धशतक बनाने के बावजूद कोहली तेजी से रन नहीं बना सके. इंग्लैंड के लिये आदिल रशीद ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिये.

दूसरे छोर से रोहित जूझते नजर आये लेकिन कोहली ने कुछ दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाये जिसमें वोक्स को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल था. वहीं रोहित ने मिडविकेट पर कुरेन को दो चौके लगाये और जोर्डन को एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा लेकिन इसके अलावा कोई कमाल नहीं कर सके. पंड्या ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करके भारतीय पारी का नक्शा बदल दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

ENG vs IND England England Playing XI vs India ICC Men's T20 World Cup 2022 ICC T20 WC ICC T20 World Cup ICC T20 World Cup 2022 IND vs ENG IND vs ENG Head to Head IND vs ENG Likely Playing XI IND vs ENG Playing XI IND vs ENG Preview IND vs ENG T20I Head to Head IND vs ENG T20I हेड टू हेड India India Playing XI vs England India vs England India vs England H2H Records India vs England Head-to-Head India vs England Key Players India vs England Likely Playing XI India Vs England Live Streaming India vs England Playing XI India vs England Playing XIs India vs England Preview आईसीसी टी20 विश्व कप आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 इंग्लैंड इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन बनाम भारत इंग्लैंड बनाम भारत खेल टी20 कप भारत लीड पारी भारत भारत प्लेइंग इलेवन बनाम इंग्लैंड भारत बनाम इंग्लैंड भारत बनाम इंग्लैंड H2H रिकॉर्ड्स भारत बनाम इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग भारत बनाम इंग्लैंड संभावित खेल XI भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

\