Gymnastics Rings Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल (Google) आज अपने खास डूडल (Doodle) के जरिए पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में पुरुषों के रिंग्स इवेंट (Gymnastics Rings) के अंतिम दौर का जश्न मना रहा है. इस अवसर पर गूगल ने अपने एनिमेटेड डूडल में एक पक्षी दिखाया है जो अपने कौशल दिखाने की कोशिश करने के बाद रिंग्स में फंस जाता है. एथलीटों की उपलब्धि को इवेंट के रूप में देखा जाना बाकी है, जो आज शाम 18:30 बजे पेरिस के बर्सी एरेना (Bercy Arena) में होने वाला है. टेक दिग्गज ने इस कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए डूडल के साथ एक मैसेज भी दिया है. गूगल डूडल के साथ इसमें लिखा है- जब आपके पास आपके पास रिंग्स है तो पंखों की जरूरत किसे है.
ग्रीष्मकालीन खेलों के 33वें संस्करण के पूरे जोरों पर होने के साथ, आज यानी 4 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 का नौवां दिन है. ओलंपिक समाचार साइट के अनुसार, आज कुल 20 स्वर्ण पदक प्रतियोगिताएं होने वाली हैं. पुरुष एथलेटिक्स 100 मीटर, पुरुष गोल्फ, टेनिस में पुरुष सिंगल्स जैसे आयोजनों का अंतिम दौर आज होगा. दोपहर 2:30 बजे टेबल टेनिस में एक नया पुरुष सिंगल्स ओलंपिक चैंपियन भी होगा, जिसमें फैन ज़ेंडॉन्ग (Fan Zhendong) या ट्रुल्स मोरेगार्ड (Truls Möregårdh) स्वर्ण लेने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि 3 अगस्त को भारत के लिए एक झटका लगा, जब मनु भाकर (Manu Bhaker) पेरिस ओलंपिक में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अपना तीसरा पदक जीतने से चूक गईं और 28 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. वह हंगरी की स्टार निशानेबाज वेरोनिका मेजर (Veronika Major) से कांस्य पदक हार गईं. यह भी पढ़ें: Sailing Olympics Google Doodle: पेरिस ओलंपिक 2024 में 'नौकायन' डूडल के जरिए गूगल मना रहा है इस कार्यक्रम के दूसरे दिन का जश्न
दक्षिण कोरिया की जिन यांग (Jiin Yang) ने स्वर्ण पदक जीता, फ्रांस की केमिली जेड्रजेजेव्स्की (Camille Jedrzejewski) ने रजत पदक जीता, जबकि हंगरी की वेरोनिका मेजर तीसरे स्थान पर रहीं. यांग और जेद्रजेजेव्स्की 37 अंकों पर बराबरी पर थे, जिसके कारण शूट-ऑफ करना पड़ा, जिसमें चेटेउरौक्स शूटिंग सेंटर (Chateauroux Shooting Centre) में कोरियाई ने 4-1 से जीत हासिल की.