Gerald Coetzee Fined: जेराल्ड कोएत्जी पर लगा जुर्माना, डिमेर‍िट अंक भी मिला

दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएत्ज़ी पर शुक्रवार को जोहानसबर्ग में भारत के ख़‍िलाफ़ चौथे टी20 में विकेट के ख़‍िलाफ़ असंतोष दिखाने के बाद उनकी मैच फ़ीस का 50 प्रतिशत काट लिया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया.

Gerald Coetzee (img: tw)

जोहानसबर्ग, 20 नवम्बर : दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएत्ज़ी पर शुक्रवार को जोहानसबर्ग में भारत के ख़‍िलाफ़ चौथे टी20 में विकेट के ख़‍िलाफ़ असंतोष दिखाने के बाद उनकी मैच फ़ीस का 50 प्रतिशत काट लिया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया. कोएत्ज़ी पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने भारत की पारी के 15वें ओवर में अंपायर के ख़‍िलाफ़ ग़लत टिप्पणी की थी, क्योंकि उनकी एक गेंद को वाइड करार दिया गया था. कोएत्ज़ी ने अपराध स्वीकार कर लिया और सज़ा स्वीकार कर ली, जिसमें आधिकारिक तौर पर उनको फ़टकार भी मिली. भारत ने यह सीरीज़ 3-1 से जीती थी.

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के तेज़ गेंदबाज़ सूफ़‍ियान महमूद को भी शनिवार को अल अमीरात में दोनों टीमों के बीच तीसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा. एडवर्ड्स को आर्टिकल 2.8 और 2.2 का दोषी पाया गया जहां पर वह क्रिकेट के कपड़े या उपकरण, ग्राउंड उपकरण या कार्यक्रम और अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यक्रम के बनाने पर दोष ठहराता पाया गया है. यह भी पढ़ें : Virat Kohli Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

एलबीडब्ल्यू होने के बाद वह अंपायर को बल्‍ला दिखाता दिखे थे. ज‍ब वह डगआउट लौट रहे थे तो उन्‍होंने अपना बल्‍ला और ग्‍लव्‍स डगआउट में फ़ेंका, जहां पर उनको दो डिमेरिट अंक मिले. उन्‍हें मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगा. महमूद का भी मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा और एक डिमेरिट अंक मिला क्‍योंकि जब उन्‍होंने नीदलैंड्स के बल्‍लेबाज़ तेजा निदामानुरु को आउट किया तो वह उनको मैदान से बाहर जाने का इशारा करते दिखे. दोनों खिलाड़‍ियों ने अपनी ग़लती मानी और मैच रेफ़री नीयामुर रशीद को कोई आधिकारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी. नीदरलैंड्स ने यह सीरीज़ 2-1 से जीती.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\