नई दिल्ली: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रघबीर सिंह भोला (Raghbir Singh Bhola) का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने बताया कि भोला ने सोमवार को आखिरी सांस ली. उन्होंने 1956 मेलबर्न और 1960 रोम ओलंपिक में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते थे. खेल को अलविदा कहने के बाद भी वह आईएचएफ की चयन समिति के सदस्य रहे.
वह एफआईएच के अंतरराष्ट्रीय अंपायर, भारतीय हाकी टीम के मैनेजर, टीवी कमेंटेटर और ओलंपिक खेलों में सरकारी पर्यवेक्षक भी रहे. उन्होंने 1954 से 60 तक भारतीय वायुसेना और सेना की हाकी टीमों की कप्तानी की.
सेना के विभिन्न विभागों के बीच हुई चैम्पियनशिप में उनकी टीम तीन बार विजेता रही और दो बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती.