नई दिल्ली: गत विजेता पुर्तगाल (Portugal) ने हंगरी (Hungary) को हराकर यूरो कप में विजयी आगाज किया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जोरदार खेल के दम पर टीम ने यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के अपने पहले मैच में हंगरी को 3-0 से हरा दिया. दोनों टीमें हाफ टाइम तक 0-0 से बराबरी पर थीं. बाद में रोनाल्डो ने टीम के लिए दो जोरदार गोल दागते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई. टीम के लिए सबसे पहला गोल 84वें मिनट में राफेल गुरेरा (Rafael Guerrera) ने किया और पुर्तगाल को 1-0 की बढ़त दिलाई. UEFA Euro Cup 2021: बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हराया, रोमेलू लुकाकू ने 2, थॉमस मुनिए ने 1 गोल किया
इसके बाद कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 मिनट के भीतर दो गोल दाग दिए. अपनी इन दो गोल से रोनाल्डो ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. बता दें कि रोनाल्डो का ये 5वां यूरो कप टूर्नामेंट है. इसी के साथ उन्होंने फ्रांस के माइलक प्लातिनी के नौ गोल के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले प्लातिनी और रोनाल्डो संयुक्त रूप से 9-9 गोल के साथ टॉप पर थे. इसके साथ ही हंगरी पर पुर्तगातल पर 10वीं बार जीत हासिल कर ली.
कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे ही इस मैच में मैदान पर खेलने के लिए उतरे, वैसे ही उनके नाम सर्वाधिक पांच यूरो कप टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले कई खिलाड़ियों ने 4 यूरो कप में भाग लिया था, लेकिन 5 टूर्नामेंट खेलने वाले रोनाल्डो अकेले खिलाड़ी हैं. रोनाल्डो के नाम पांच यूरो कप में गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने 2004, 2008, 2012 और 2016 यूरो कप में भी गोल किए थे.
हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल का ये 14वां मैच था, लेकिन हंगरी की टीम कभी भी पुर्तगाल को नहीं हरा सकी है. इन 14 में से 4 मैच ड्रॉ रहे, जबकि बाकी 10 में पुर्तगाल को ही जीत हासिल हुई. इससे पहले 2016 में यूरो कप में दोनों के बीच खेला गया मुकाबला 3-3 से बराबर रहा था. ग्रुप आफ में पुर्तगाल, हंगरी के अलावा जर्मनी और फ्रांस जैसी भी मजबूत टीमें शामिल हैं.