Santosh Trophy 2024: मिजोरम के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद कर्नाटक ने खेला ड्रा

गत चैंपियन कर्नाटक ने शनिवार को गोल्डन जुबली स्टेडियम में 77वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड के ग्रुप बी में मिजोरम के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-2 से ड्रा खेला.

Santosh Trophy (Photo Credit: X)

युपिया (अरुणाचल प्रदेश), 24 फरवरी: गत चैंपियन कर्नाटक ने शनिवार को गोल्डन जुबली स्टेडियम में 77वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड के ग्रुप बी में मिजोरम के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-2 से ड्रा खेला. यह भी पढ़ें: Barmy Army Teases Rohit Sharma Video: 'बाय बाय रोहित', भारतीय कप्तान के आउट होने के बाद इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने गाना गाकर चिढ़ाया, देखें वीडियो

एमएस डाउंग्लिआना और एमसी माल्सावमजुआला के गोल के बाद मिजोरम तीन अंकों के साथ भागती दिख रही थी, जिससे वह मजबूत स्थिति में आ गई थी. लेकिन कर्नाटक ने चैंपियन भावना दिखाते हुए दूसरे हाफ में प्रबीन तिग्गा और विशाल आर के माध्यम से लगातार दो बार स्कोर करके एक अंक बचाया.

गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ 1-1 के नतीजे के बाद यह कर्नाटक का लगातार दूसरा ड्रॉ था. मिजोरम को पहले मैच में महाराष्ट्र ने 3-1 से हराया था और अब उसने अपना खाता खोल लिया है.

Share Now

\