मैनचेस्टर यूनाईटेड ने साउथम्पटन को 9-0 से हराकर रिकार्ड की बराबरी की

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे साउथम्पटन को 9-0 से करारी शिकस्त देकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

मैनचेस्टर यूनाईटेड (Photo Credits: Wikimedia Commons)

इससे 15 महीने पहले ही साउथम्पटन (Southampton) को लीस्टर सिटी के हाथों इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. साउथम्पटन के 19 वर्षीय मिडफील्डर अलेक्सांद्र जांकेविच (Alexander Senkevich) को 82वें सेकेंड में ही बाहर कर दिया गया था और जब उसकी टीम छह गोल से पिछड़ रही थी तब 86वें मिनट में जॉन बेडनारेक (John Bednarik) को भी लाल कार्ड दिखाया गया.

यूनाईटेड ने इसके बाद तीन गोल और किये और प्रीमियर लीग में अपनी सबसे बड़ी जीत की बराबरी की. उसने 1995 में इप्सविच को इसी अंतर से हराया था. पहले हाफ में आरोन वान बिसाका, मार्कस रशफोर्ड और एडिसन कवानी ने गोल किये जबकि बेडनारेक ने आत्मघाती गोल किया. इससे मध्यांतर तक यूनाईटेड 4-0 से आगे था. यह भी पढ़े: FIFA 2020: फीफा अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप COVID-19 के कारण रद्द

दूसरे हाफ में कवानी की जगह एंथनी मार्शल को उतारा गया जिन्होंने दो गोल दागे. उनके अलावा इस हाफ में स्कॉट मैकटोमनी, ब्रूनो फर्नाडिस और डेनियल जेम्स ने भी गोल किये. ईपीएल के अन्य मैचों में वॉल्व्स ने आर्सनल को, क्रिस्टल पैलेस ने न्यूकॉस्टल को और शैफील्ड यूनाईटेड ने वेस्ट ब्रोम को हराया. इन तीनों टीमों ने 2-1 के समान अंतर से जीत दर्ज की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Ireland, 3rd ODI 2025 Match Live Streaming In India: आज जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Zimbabwe vs Ireland, 3rd ODI 2025 Match Winner Prediction: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी आयरलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 18 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Zimbabwe vs Ireland, 3rd ODI 2025 Match Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच कल से खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\