ब्राजील के पूर्व स्टार गोलकीपर गॉर्डन बैंक्स के निधन से आहत हुए पेले, कहा- मेरे दोस्त बैंक्स जादुई गोलकीपर थे

ब्राजील के सर्वकालिक महान खिलाड़ी पेले (Pele) ने 1966 में फीफा विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड फुटबाल टीम का अहम हिस्सा रहे गॉर्डन बैंक्स (Gordon Banks) को जादुई गोलकीपर बताया. बीबीसी के अनुसार, बैंक्स का 81 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया.

पेले और गॉर्डन बैंक्स (Photo Credits: Getty Images)

ब्राजील (Brazil) के सर्वकालिक महान खिलाड़ी पेले (Pele) ने 1966 में फीफा विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड फुटबाल टीम का अहम हिस्सा रहे गॉर्डन बैंक्स (Gordon Banks) को जादुई गोलकीपर बताया. बीबीसी के अनुसार, बैंक्स का 81 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. लेस्टर सिटी और स्टोक सिटी क्लब से खेलने वाले बैंक्स ने इंग्लैंड के लिए 73 मैच खेले थे.

बैंक्स ने 1970 के विश्व कप में पेले के एक शॉट पर शानदार बचाव किया था जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. पेले ने कहा, "उस बचाव ने हमारे बीच एक दोस्ती पैदा की जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा. हम जब भी मिलते थे तो ऐसा महसूस होता था कि हम दूर नहीं हैं."

यह भी पढ़ें- फुटबाल खिलाड़ी एमिलियानो साला का शव विमान के मलबे से हुआ बरामद

पेले ने सोशल मीडिया पर कहा, "मुझे आज बहुत दुख हो रहा है और उनके परिवार के साथ मेरी सांत्वना है. उन्हें अपने परिवार पर बहुत गर्व था. आप एक जादुई गोलकीपर थे और उससे ज्यादा आप एक अच्छे इंसान थे."

गॉर्डन बैंक्स 1972 में लीग कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रह चुके थे. उसी साल एक कार दुर्घटना में उन्होंने अपनी एक आंख की रोशनी खो दी थी. चेल्सी के खिलाफ लीग कप के फाइनल को उन्होंने अपने फुटबाल करियर का सबसे गौरवान्वित क्षण बताया था. बैंक्स का दिसंबर 2015 में फेफड़े के कैंसर का इलाज हुआ था.

Share Now

\