फीफा वर्ल्ड कप 2018 से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Photo Credit: Twitter

विश्व में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेल फुटबॉल का महाकुंभ यानी ‘फीफा वर्ल्ड कप’ अगले महीने  शुरू होगा. इस खेल की लोकप्रियता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है की फुटबॉल विश्वकप के दौरान विश्व के हर कोने से करोडो दर्शक टीवी पर डटे रहते हैं. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी रूस कर रहा है. भारत में भी फूटबाल का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है.

आईए जानते है 2018 फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ बड़ी बातें-

-  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरह ही फीफा भी हर 4 साल में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन करता है

-21वें फीफा वर्ल्ड कप का आगाज इस वर्ष 14 जून से होगा

- फुटबॉल के इस महा संग्राम में दुनियाभर से कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें यूरोप से 13 राष्ट्रीय टीमें , अफ्रीकन जोन से 5, एशिया और साउथ अमेरिका से 10 और नार्थ अमेरिका से 3 टीमें शामिल है

-फीफा वर्ल्ड कप में कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे

-रुस पहली बार फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा

-2006 के बाद पहली बार यूरोप में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है

- रुस के 11 शहर- मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग, येकातेरिनबर्ग, काज़ान, समारा, वोल्गोग्राद, निज़ह्नी नोव्गोरॉड, सरांस्क, रोतोव-ऑन-डॉन, कैलिनिनग्राद और सोचि में फीफा वर्ल्ड कप के मैच होंगे

- एक महिने तक चलनेवाले फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट की समाप्ति 15 जुलाई को होगी

-चार बार की चैंपियन इटली इसबार वर्ल्ड कप में नहीं खेल रही है

- फीफा विश्व कप 2018 का अधिकारिक पोस्टर को रूस के मशहूर कलाकार इगोर गुरोविच ने डिजाइन किया है

- वुल्फ जाबीवाका को मैस्कॉट के तौर पर चुना गया है जिसे एक स्टूडेंट ने तैयार किया है.

Share Now

\