महिला विश्व कप 2019 पहला दिन: पेरिस में आज होगा FIFA Women’s Football World Cup का शानदार आगाज, 24 टीमों के बीच होगी भिडंत

इस फीफा विश्व कप में 24 टीमें खिताब जीतने के लिए आपस में टकराएंगी. यह पहला मौका है, जब फ्रांस की राजधानी पेरिस इस फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. महिला वर्ल्ड कप पर के मौके पर गूगल ने खास Doodle बनाया है. Google ने Doodle में महिला खिलाड़ियों के खेल प्रेम और उत्साह को दिखाया है.

महिला विश्व कप 2019 (Photo Credit-Google)

फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में महिला फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2019 (FIFA Women’s Football World Cup) का आगाज 7 जून यानी आज से होने जा रहा है. शुक्रवार को महिला विश्व कप 2019 पहला दिन है. इस फीफा विश्व कप में 24 टीमें खिताब जीतने के लिए आपस में टकराएंगी. यह पहला मौका है, जब फ्रांस की राजधानी पेरिस इस फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. एक महीने तब चलने वाले इस वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम को 24 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी.

महिला वर्ल्ड कप के मौके पर गूगल ने खास Doodle बनाया है. Google ने Doodle में महिला खिलाड़ियों के खेल प्रेम और उत्साह को दिखाया है. डूडल में महिलाओं ने फुटबॉल खेलते हुए दिखाया है. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, सभी को 6 ग्रुप में बांटा गया है.

चार साल पहले साल 2015 में हुए टूर्नामेंट में अमेरिका की टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में अमेरिका और जापान की भिंडत हुई थी. अमेरिका ने यहां जापान को 5-2 से शिकस्त दी थी. इस बार भी अमेरिकी टीम को ही खिताब का दावेदार माना जा रहा है. टीम अमेरिका के सामने अपना खिताब बचाने की चुनौती होगी. बता दें कि अमेरिका 1991, 1999 और 2015 में यह खिताब जीत चुका है.

महिला फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में मेजबान टीम फ्रांस का सामना दक्षिण कोरिया से होगा. महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की उद्घाटन सेरेमनी में इस बार मुख्य आर्कषण उसमें होने वाले रंगारंग कार्यक्रम होंगे. पहली बार महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 1991 में खेला गया था. उसके बाद से इसका सात बार आयोजन हो चुका है.

Share Now

\