FIFA 2020: फीफा अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप COVID-19 के कारण रद्द

फीफा अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण रद्द कर दिए गए हैं. विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. इन दोनों विश्व कप की मेजबानी क्रमश: इंडोनेशिया और पेरू को करनी थी, लेकिन अब इन दोनों देशों को 2023 संस्करण की मेजबानी दे दी गई है.

फीफा (Photo Credits: Twitter)

ज्यूरिख, 25 दिसंबर: फीफा अंडर-17 (Fifa Under-17) और अंडर-20 विश्व कप (Under-20 World Cup) कोविड-19 (COVID-19) के कारण रद्द कर दिए गए हैं. विश्व फुटबाल (Football) की नियामक संस्था फीफा ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. इन दोनों विश्व कप की मेजबानी क्रमश: इंडोनेशिया (Indonesia) और पेरू को करनी थी, लेकिन अब इन दोनों देशों को 2023 संस्करण की मेजबानी दे दी गई है.

फीफा ने बयान में कहा, "यह इसलिए किया गया है कि वैश्विक स्थिति एक स्तर तक सामान्य नहीं हो रही है जिससे दोनों टूर्नामेंट्स की मेजबानी चुनौतीपूर्ण हो रही है, साथ ही क्वालीफिकेशन प्रक्रिया भी मुश्किल हो रही है."

यह भी पढ़ें: India vs Australia 2nd Test 2020: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल और सिराज करेंगे डेब्यू, इन दोनों की छुट्टी

इससे पहले फरवरी-2021 में भारत में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप भी रद्द कर दिया गया था. यह टूर्नामेंट वैसे 2020 में होना था लेकिन कोविड के कारण इसे अगले साल फरवरी तक स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद इसे रद्द कर दिया गया. भारत अब 2022 संस्करण की मेजबानी करेगा.

Share Now

\