Euro Cup 2020 Final: खिताब के लिए आपस में भेड़ेंगे इंग्लैंड-इटली, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं फाइनल मुकाबला

बता दें कि दोनों के बीच फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 12 जुलाई को रात 12:30 से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने डेनमार्क को सेमीफाइनल में 2-1 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इंग्लैंड ने अंतिम-16 में जर्मनी को 2-0 से और क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन को 4-0 से पराजित किया.

UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

मुंबई: करीब 30 दिन और 46 मैच के बाद यूरो कप (Euro Cup 2020) फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है.टूर्नामेंट को 2 फाइनलिस्ट टीमें इटली (Italy) और इंग्लैंड (England) के रूप में मिल चुकी हैं. यूरो कप 2020 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टक्कर इटली से होने जा रही है. इस मुकाबले के जरिए इंग्लैंड के नजरें 55 साल का खिताबी सूखा खत्म करने पर होंगी. इंग्लैंड ने आखिरी बार 1966 में वेंब्ले स्टेडियम में जर्मनी (Germany) को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता था. वहीं, इटली की टीम ने पिछले 33 मैचों से हार का मुंह नहीं देखा है और टीम फाइनल में भी इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. EURO Cup: England ने Denmark को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया; Italy से होगी टक्कर

बता दें कि दोनों के बीच फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 12 जुलाई को रात 12:30 से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने डेनमार्क को सेमीफाइनल में 2-1 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इंग्लैंड ने अंतिम-16 में जर्मनी को 2-0 से और क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन को 4-0 से पराजित किया.

इटली की टीम ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कोच रोबटरे मैनकिनी की टीम ने डिफेंसिव गेम खेला है. 2018 के वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूकने के बाद इटली ने जोरदार वापसी की है. इटली ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. इटली की टीम पिछले 33 मैचों से अजेय है.

इंग्लैंड को 1990 और 2018 विश्व कप और 1996 के यूरोपियन चैंपिशनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस बार इंग्लैंड के पास इतिहास रचने का मौका है और इसकी उम्मीद कम है कि साउथगेट अंतिम एकादश में काफी परिवर्तन करेंगे.

इटली की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कोच रॉबर्टो मनचिनी की टीम ने डिफेंसिव गेम खेला है. ज्यॉर्जियो कीलीनी और लियोनार्डो बोनुची जैसे उम्रदराज लेकिन दीवार जैसे मजबूत डिफेंस लाइन को भेद पाना किसी करिश्मे से कम नहीं है.

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन के पास पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ने का शानदार मौका हैं. हैरी ने इस सीजन में अब तक 4 गोल दागे हैं. रोनाल्डो के नाम 5 गोल हैं. हैरी के अलावा स्टर्लिंग के 3 गोल हैं.

हेड टू हेड:

कुल मैच: 27

इटली जीता: 11

इंग्लैंड जीता: 8

ड्रॉ : 8

इंग्लैंड और इटली की टीम फुटबॉल के इतिहास में 27 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं. इसमें से इटली के हाथों 11 मुकाबलों में जीत लगी है, वहीं, इंग्लैंड ने 8 मैच अपने नाम किए हैं. 8 मैच ड्रॉ रहे हैं.

यहां देखें:-

इंग्लैंड और इटली के बीच फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. सोनी टेन 3 पर हिंदी में वहीं सोनी सिक्स और सोनी टेन 2 पर अंग्रेजी में टेलीकास्ट होगा. फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

International Masters League T20 2025 Full Schedule: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर समेत ये पुराने हीरो दिखाएंगे जलवा, यहां जानें टूर्नामेंट का स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल

Champions Trophy 2025 With Different Language: ICC ने भारतीय फैंस को दिया बड़ा तोहफा, अब इतनी भाषाओं में होगी मुकाबलों की कमेंट्री; जानें कहां उठा सकेंगे लुत्फ

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए भारत समेत इन टीमों ने किया अपने स्क्वाड में बदलाव, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की अपडेटेड सूची

How To Watch Champions Trophy 2025 Live Streaming In India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इतने बजे से खेले जाएंगे टीम इंडिया के मुकाबले, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

\