EPL: टोटेनहम हॉट्सपर ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराया

टॉटेनहम हॉट्सपर ने शनिवार को खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हरा दिया. सिटी के लिए सोन ह्यून मिन और जियोवानी लो केसलो ने गोल किए. मिन ने जहां पांचवें मिनट में गोल करते हुए टॉटेनहम को 1-0 से आगे किया वहीं केसलो ने 65वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी टीम की जीत तय कर दी.

फुटबॉल (Photo Credits: IANS)

EPL: टॉटेनहम हॉट्सपर (Tottenham Hotspur) ने शनिवार को खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) को 2-0 से हरा दिया. सिटी के लिए सोन ह्यून मिन और जियोवानी लो केसलो ने गोल किए. मिन ने जहां पांचवें मिनट में गोल करते हुए टॉटेनहम को 1-0 से आगे किया वहीं केसलो ने 65वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी टीम की जीत तय कर दी.

यह इस सीजन में टॉटेनहम का नौवां मैच था. उसने छठी जीत के साथ अपने कुल अंकों की संख्या 20 कर ली है और वह शीर्ष पर विराजमान है.

दूसरी ओर, सिटी का यह आठवां मैच था. सिटी सीजन की दूसरी हार मिली है. उसके खाते में 12 अंक हैं और वह तालिका में 11वें स्थान पर है.

Share Now

\