अर्जेटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना ब्यूनस आयर्स में कराएंगे अपने कंधों की सर्जरी
अर्जेटीना (Argentina) के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) अपने बाएं कंधे की सर्जरी कराने के लिए ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) जाएंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 58 वर्षीय माराडोना मेक्सिको से यहां आएंगे. वह मेक्सिको (Mexico) की सेकेंड डिविजन लीग की टीम के मुख्य कोच हैं.
अर्जेटीना (Argentina) के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) अपने बाएं कंधे की सर्जरी कराने के लिए ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) जाएंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 58 वर्षीय माराडोना मेक्सिको से यहां आएंगे. वह मेक्सिको (Mexico) की सेकेंड डिविजन लीग की टीम के मुख्य कोच हैं.
वह मंगलवार शाम को अर्जेटीना की राजधानी में होंगे. उनके एजेंट और दोस्त मैटियास मोर्ला ने सोमवार को अर्जेटीना के समाचारपत्र क्लेरिन को पूर्व खिलाड़ी के कंधे की सर्जरी के बारे में बताया. मोर्ला ने बताया कि 1986 में विश्व कप का खिताब जीतने वाले माराडोना कूलिकान स्थित क्लब के कोच बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें- फुटबाल खिलाड़ी एमिलियानो साला का शव विमान के मलबे से हुआ बरामद
माराडोना के मार्गदर्शन में क्लब डोराडोस पिछले दो सीजन में प्रमोशन के बेहद करीब आकर चूक गई. पिछले सप्ताह माराडोना ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने डोराडोस से दो साल तक अपने को अनुबंध को बढ़ाने और अपनी टीम को मजबूत करने के लिए अधिक बजट की मांग की है. माराडोना को 1997 में अपना करियर समाप्त करने के बाद से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हैं.