स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी चोटिल होने के बावजूद शामिल होंगे बार्सिलोना टीम में

चैम्पियंस लीग में मंगलवार को इंटर मिलान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को टीम में शामिल किया गया है.

लियोनेल मेसी (Photo Credits: Getty Images)

सैन सिरो: चैम्पियंस लीग में मंगलवार को इंटर मिलान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को टीम में शामिल किया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद मेसी को बार्सिलोना टीम में शामिल किया गया है.

उल्लेखनीय है कि मेसी को इस चोट के कारण पहले तीन सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया था, लेकिन उनका नाम मंगलवार को होने वाले मुकाबले के लिए चुने जाने पर अर्जेटीना ने भी हैरानी जताई है. बार्सिलोना के मुख्य कोच एर्नेस्टो वेलवेर्डे ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने मेसी के बाहर होने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.

Share Now

\