AFC Football Asian Cup 2023: दोहा में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी शुरू, जानें कब और कहां खेला जाएगा टीम इंडिया का मुकाबला
बता दें कि एएफसी फुटबॉल एशियन कप में भारतीय फुटबॉल टीम पांचवीं बार हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले टीम 1964, 1984, 2011 और 2019 में टूर्नामेंट खेल चुकी है. साल 1964 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल खेला था. वहीं, बाकि तीन एडिशन में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था.
मुंबई: इस महीने होने वाले एएफसी फुटबॉल एशियन कप (AFC Football Asian Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) ने 26 खिलाड़ियों का स्क्वाड जारी कर दिया है. टीम की कमान सुनिल छेत्री (Sunil Chhetri) के हाथों में सौंपी गई थीं. वहीं स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू (Gurpreet Singh Sandhu) और डिफेंडर संदेश झिंगन (Sandesh Jhingan) को भी टीम में शामिल किया गया हैं. एएफसी एशिया कप 2023 कतर में 12 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें महाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ 24 टीमें पांच मेजबान शहरों में नौ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करेंगी.
2011 एएफसी फुटबॉल एशियन कप में सुनील छेत्री और गुरप्रीत सिंह संधू भारतीय टीम का हिस्सा थे. सुनील छेत्री ने बहरीन और साउथ कोरिया के खिलाफ एक-एक गोल किया था. इस बार एशियन कप में टीम इंडिया ग्रुप बी में है. टीम इंडिया का पहला मैच 13 जनवरी को अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. IND Football Squad For AFC Asian Cup 2023: आगामी एफसी एशियन कप के लिए सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय फुटबॉल ने 26 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
एशियन कप में 5वीं बार हिस्सा लेगी टीम इंडिया
बता दें कि एएफसी फुटबॉल एशियन कप में भारतीय फुटबॉल टीम पांचवीं बार हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले टीम 1964, 1984, 2011 और 2019 में टूर्नामेंट खेल चुकी है. साल 1964 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल खेला था. वहीं, बाकि तीन एडिशन में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था.
इस बार एशियन कप में टीम इंडिया के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया हैं. टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला उज्बेकिस्तान के खिलाफ 18 जनवरी को होगा. इसके बाद सीरिया के खिलाफ तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा.
एएफसी एशिया कप कतर 2023 के लिए भारत की 26 सदस्यीय टीम:
गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ
डिफेंडर: आकाश मिश्रा, लालचुंगनुंगा, मेहताब सिंह, निखिल पुजारी, प्रीतम कोटल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस
मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलासो, नाओरेम महेश सिंह, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजाम, उदांता सिंह
फॉरवर्ड: ईशान पंडिता, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, राहुल कन्नोली प्रवीण, सुनील छेत्री, विक्रम प्रताप सिंह
भारत के ग्रुप बी फिक्स्चर(भारतीय समयानुसार)
13 जनवरी: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (17:00 , अहमद बिन अली स्टेडियम, अल रेयान)
18 जनवरी: टीम इंडिया बनाम उज़्बेकिस्तान (20:00, अहमद बिन अली स्टेडियम, अल रेयान)
23 जनवरी: टीम इंडिया बनाम सीरिया (17:00, अल बेयट स्टेडियम, अल खोर)