FIFA Qatar World Cup 2022: मोरक्को ने फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में रेफरी संचालन पर फीफा को दर्ज कराई आपत्ति

मोरक्को यह मैच 0-2 से हारा. फ्ऱांस की तरफ से थियो हर्नांडेज ने पांचवें मिनट और रेंडल कोलो मुआनी ने 79वें मिनट में गोल दागे. फ्ऱांस का रविवार को होने वाले फाइनल में अर्जेंटीना से मुकाबला होगा जबकि मोरक्को शनिवार को तीसरे स्थान के मैच में क्रोएशिया से भिड़ेगा.

फीफा विश्व कप (Photo Credits Twitter)

रॉयल मोरोक्कन फुटबॉल फेडरेशन ने फ्ऱांस के खिलाफ बुधवार के विश्व कप सेमीफाइनल में मेक्सिको के रेफरी केसर अर्टुरो रामोस पलाजुएलोस के प्रदर्शन को लेकर फीफा के पास आपत्ति दर्ज कराई है. फेडरेशन ने कहा कि पलाजुएलोस ने मोरक्को को दो स्पष्ट पेनल्टी से वंचित कर दिया. उन्होंने साथ ही कहा कि यह भी हैरानी की बात है कि वीएआर रूम भी उन्हें एलर्ट करने में विफल रहा. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कहा, हरी-भरी पिचों से हमारी टीम को कोई परेशानी नहीं होगी

मोरक्को फेडेरशन ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी राष्ट्रीय टीम के अधिकारों का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.

शिन्हुआ ने खबर दी है कि फेडेरशन ने फीफा से आग्रह किया है कि वह विश्व कप सेमीफाइनल में मोरक्को टीम के खिलाफ हुए इस अन्याय के खिलाफ उचित कदम उठाये.

मोरक्को यह मैच 0-2 से हारा. फ्ऱांस की तरफ से थियो हर्नांडेज ने पांचवें मिनट और रेंडल कोलो मुआनी ने 79वें मिनट में गोल दागे. फ्ऱांस का रविवार को होने वाले फाइनल में अर्जेंटीना से मुकाबला होगा जबकि मोरक्को शनिवार को तीसरे स्थान के मैच में क्रोएशिया से भिड़ेगा.

Share Now

\