मुंबई, 17 सितंबर फीफा की महिला फुटबॉल विकास प्रमुख अरिजाना डेमिरोविक ने शनिवार को यहां अंडर-17 महिला विश्व कप विरासत पहल कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसके तहत 32 महिला प्रतिभागी रेफरी को शिक्षा में छात्रवृत्ति दी जायेगी. यह टूर्नामेंट देश में 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाला है. इस मौके पर अरिजाना के साथ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरन भी थे. यह भी पढ़ें: टेबल टेनिस की अगुआई को तैयार 'सूरत', शीर्ष खिलाड़ी 36वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे आयोजन
अरिजाना ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि फुटबॉल का विकास हो। फीफा अंडर -17 विश्व कप पहले से ही अपनी विरासत पहल के तहत कोच शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम से जमीनी स्तर पर महिला भागीदारी को प्रोत्साहित कर रहा है। रेफरी शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.’’
प्रभाकरन का मानना है कि रेफरी शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम जैसी पहल और अधिक महिलाओं को फुटबॉल को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा, " भारत में फुटबॉल के समग्र विकास के लिए महिला फुटबॉल के विकास और प्रतिनिधित्व में बढ़ोतरी पर ध्यान दिया जा रहा है. रेफरी शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम इसका अहम हिस्सा है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)