इन भूतिया होटल से अचानक कमरा बदलना पड़ा इन मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स को

भूतों का वजूद है या नहीं इस बात को लेकर सब कन्फ्यूज रहते हैं लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने साथ कुछ अजीब चीजों को महसूस किया और इसके पीछे भूत होने का दावा करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी कहानियों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे...

लंघम होटल, लंदन (Photo Credit: Wikimedia Commons)

भूतों का वजूद है या नहीं इस बात को लेकर सब कन्फ्यूज रहते हैं लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने साथ कुछ अजीब चीजों को महसूस किया और इसके पीछे भूत होने का दावा करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी कहानियों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ये कहानी किसी ऐरे-गैरे की नहीं बल्कि क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियों की है.

क्रिकेट की दुनिया के बादशाह सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने आसपास किसी शक्ति को महसूस किया है. होटल के कमरे में कुछ अजीब हरकतों की वजह से रातों रात उन्हें कमरा बदलना पड़ा.

यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली भारत की 5 भूतिया जगह, जहां जाने से आज भी डरते हैं लोग

साल 2002 में मैच के दौरान सौरव गांगुली लंदन के 'लुमली होटल'(Lumley Hotel)  में रुके थे. ये होटल दुनिया के 'मोस्ट हॉन्टेड प्लेस' में से एक है. सौरव गांगुली जिस रूम में ठहरे थे उसके बाथरूम का नल अचानक चलने लगा. जैसे ही पानी की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली नल से पानी गिरना बंद हो गया. उस रात उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि आधी रात को अपना कमरा छोड़ रॉबिन सिंह के कमरे में चले गए.

साल 2005 में इसी होटल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) भी रुके थे. उन्हें भी कमरे में किसी के मौजूद होने का एहसास हुआ. डर के मारे उन्होंने कमरा छोड़ दिया और पूरी रात ब्रेट ली (Brett Lee) के कमरे में गुजारी. इस बारे में उन्होंने बताया कि उस रात उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया लेकिन, कुछ अजीब सा महसूस जरुर हुआ जिसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते.

लंदन के लैंघम होटल (Langham Hotel) को भी भूतिया कहा जाता है. 2014 में तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने डेली मेल को इंटरव्यू में बताया था कि, श्रीलंका टेस्ट मैच के दौरान वो जिस रूम में रुके थे वहां उन्होंने किसी की मौजूदगी महसूस की थी और डर के मारे वो मैट प्रायर (Matt Prior) के कमरे में चले गए. यही नहीं मैट प्रायर ने भी अपने कमरे में किसी की मौजूदगी महसूस की और दोनों रात भर डर के मारे सो नहीं पाए.

फेमस भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी जब लैंघम होटल में रुके थे तब, उनके साथ भी कुछ अजीब हुआ था. आधी रात को उन्हें भी अपना कमरा बदलना पड़ा. हालांकि की इस बात की सच्चाई की पुष्टी नहीं की जा सकती.

Share Now

\