Paris Olympic 2024: मनदीप सिंह और मनप्रीत सिंह के परिजनों ने जताया भरोसा, ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम जीतेगी गोल्ड मेडल
मनदीप सिंह की मां दविंदर जीत कौर ने भी टीम के गोल्ड मेडल जीतने पर पूरा भरोसा जताया. उन्होंने बताया कि मनदीप ने उनसे कहा था, इस बार भारतीय हॉकी टीम स्वर्ण पदक जरूर जीतेगी और इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है. खिलाड़ियों की कोचिंग और ट्रेनिंग बहुत अच्छे से हो रही है.
पेरिस ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे है, जहां एक बार सबकी नजरें भारतीय हॉकी टीम पर रहेंगी. इस टीम ने 2020 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर मेडल की राह पर फिर से वापसी की थी. इस टीम से 10 खिलाड़ी पंजाब से खेल रहे हैं, और जालंधर से 4 खिलाड़ी हॉकी टीम में हैं. भारतीय हॉकी टीम का पहला मैच 27 जुलाई को न्यूजीलैंड टीम के साथ होगा. भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड प्लेयर मनदीप सिंह और टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह के पारिवारिक सदस्यों ने खास बातचीत के दौरान, टीम द्वारा गोल्ड मेडल लाने पर भरोसा जताया है. मनदीप सिंह के पिता रविंद्र सिंह ने कहा कि इस बार टीम ने कड़ी मेहनत की है, और खिलाड़ियों को अच्छी कोचिंग मिली है. उम्मीद कर सकते हैं कि 45 वर्ष पहले भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जो स्वर्ण पदक जीता था, उस प्रदर्शन को पेरिस ओलंपिक में दोहराया जाएगा. यह भी पढ़ें: ओलंपिक के दौरान टेनिस खिलाड़ी एक बार फिर रोलां गैरो की लाल बजरी पर भिड़ने को तैयार
उन्होंने कहा कि हॉकी टीम में फॉरवर्ड, मिडफिल्डर और डिफेंडर के बीच में शानदार तालमेल है. हरमनप्रीत भी अच्छे कप्तान हैं और यह टीम एकजुट दिख रही है. उन्होंने कहा कि वरुण कुमार की कमी टीम में जरूर खलेगी, लेकिन टीम वर्क इतना अच्छा है कि टीम के प्रदर्शन पर इसका असर नहीं पड़ेगा.
मनदीप सिंह की मां दविंदर जीत कौर ने भी टीम के गोल्ड मेडल जीतने पर पूरा भरोसा जताया. उन्होंने बताया कि मनदीप ने उनसे कहा था, इस बार भारतीय हॉकी टीम स्वर्ण पदक जरूर जीतेगी और इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है. खिलाड़ियों की कोचिंग और ट्रेनिंग बहुत अच्छे से हो रही है.
उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह इस समय बहुत कठिन मेहनत कर रहे हैं. कई बार बातचीत के दौरान मनदीप को इतना पसीना आता है कि वे बात नहीं कर पाते. इस बार हरमनप्रीत भी बहुत अच्छा खेल रहे हैं। हालांकि टीम को वरुण कुमार की बहुत कमी खेलेगी.
वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह की मां ने भी टीम के बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह ने जाने से पहले कहा था कि इस बार पूरी टीम अच्छी मेहनत कर रही है. उन्होंने बताया कि मैच देखने के लिए मनप्रीत की पत्नी, बच्चे और रिश्तेदार भी पेरिस में ओलंपिक मैच देखने जाएंगे.