लोकसभा चुनाव 2019: हरभजन सिंह की ट्वीट पर गौतम गंभीर ने दिया जवाब, कहा- कोशिश करूंगा कई जिंदगियों में बदलाव लेकर आने की

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सदस्य गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनके संसदीय सीट से मिली जीत पर इस समय देश में चारो तरफ से बधाई मिल रही है.

गौतम गंभीर (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सदस्य गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनके संसदीय सीट से मिली जीत पर इस समय देश में चारो तरफ से बधाई मिल रही है. बता दें कि गंभीर ने पूर्वी दिल्ली (East Delhi) सीट से लड़ते हुए आप उम्मीदवार आतिशी और कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली पर भारी पड़ते हुए 3 लाख 90 हजार मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की.

गंभीर के इस शानदार जीत पर भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी. हरभजन सिंह ने लिखा 'शुभकामना मेरे भाई जीत के लिए. आपको ज्‍यादा शक्ति मिले.'

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: खेल जगत से इन खिलाड़ियों ने सियासी मैदान में मारी बाजी और इनके हाथ लगी मायूसी

वहीं अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा ' बहुत बहुत धन्यवाद भज्जी पा. आपके शुभकामनाएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. उम्‍मीद करता हूं कि जितना संभव होगा उतने में कई जिंदगियों में बदलाव लेकर आऊंगा. आईपीएल में आपका प्रदर्शन देखा, स्पिन और उछाल सभी देखने को मिला पाजी. लगता है पिक्‍चर अभी बाकी है.

बता दें कि हरभजन सिंह के लिए हाल ही में संपन्‍न आईपीएल का सीजन शानदार रहा. उन्‍होंने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की तरफ से खेलते हुए 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आईपीएल में रनर्स-अप रही. उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों एक रन की शिकस्‍त खानी पड़ी.

Share Now

\