Duleep Trophy: रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज दलीप ट्रॉफी से बाहर, उमरान मलिक की भी तबीयत खराब
दलीप ट्रॉफी के आगाज से पहले भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दोनों इंडिया 'बी' के स्क्वाड से बाहर हो गए हैं, जबकि इंडिया 'सी' के उमरान मलिक भी इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे.
नई दिल्ली, 27 अगस्त : दलीप ट्रॉफी के आगाज से पहले भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दोनों इंडिया 'बी' के स्क्वाड से बाहर हो गए हैं, जबकि इंडिया 'सी' के उमरान मलिक भी इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होना है.
टूर्नामेंट के पहले राउंड के लिए टीमों में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं. पुरुष चयन समिति ने 2024-25 दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए टीम में कुछ सब्सटीट्यूट की घोषणा की है. बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया है कि सिराज और मलिक दोनों ही बीमार चल रहे हैं और इन दोनों के समय पर फिट होने की संभावना नहीं है. ऐसे में सिराज की जगह पर नवदीप सैनी और मलिक की जगह पर गौरव यादव को शामिल किया गया है. यह भी पढ़े : Kolkata Doctor Rape Murder: कोलकाता मामले को लेकर लखनऊ में भी विरोध प्रदर्शन, अपर्णा यादव ने की ममता सरकार बर्खास्त करने की मांग
वहीं जडेजा को रिलीज किए जाने की वजह सामने नहीं आई है. उनके संबंध में प्रेस विज्ञप्ति में केवल इतना बताया गया है कि उन्हें टीम 'बी' के दल से रिलीज कर दिया गया है. वहीं नितीश कुमार रेड्डी का दलीप ट्रॉफी खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. वह इस समय स्पोर्ट्स हर्निया इंजरी से रिकवर कर रहे हैं.
दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होने जा रहा है. इसके मुकाबले अनंतपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश की टेस्ट श्रृंखला भी शुरू होने वाली है, ऐसे में जिन खिलाड़ियों को भारतीय दल में चुना जाएगा उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मौका दिया जाएगा.