DC vs CSK, IPL 2023 Match 67 Live Streaming: आज होगा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 67वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच दिल्ली (Delhi) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां चेन्नई सुपर किंग्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि यह मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए महज एक औपचारिकता मात्र है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम चार में अपनी जगह बनानी हैं तो उसे आज का मुकाबले बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 15 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. जबकि 10 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम नौवें स्थान पर है. IPL Points Table 2023: लीग के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यहां देखें अन्य टीमों का हाल

इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मुकाबले खेले हैं. जिनमें सीएसके सात में जीत और पांच मैचों में हार मिली, जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था. टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं. इस मैच को जीतकर वे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर देगी.

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. गेंदबाज अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं. स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते है. इस मैदान पर 175 से 185 का टोटल चुनौतीपूर्ण हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.

कब और कहां देखें मैच

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला आज दोपहर 3:30 पर शुरू होगा. दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रेली रोसौव, सरफराज खान, यश ढुल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना.