Damian Fleming: दर्शकों को क्रिकेट स्टेडियम में वापस लाने के लिए डेमियन फ्लेमिंग ने दिया सुझाव

पर्थ में वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट को पांचों दिन देखने 41,918 प्रशंसक पहुंचे जबकि इससे पहले नवम्बर के मध्य में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे देखने कुल 42,819 प्रशंसक पहुंचे थे.

Damian Fleming: दर्शकों को क्रिकेट स्टेडियम में वापस लाने के लिए डेमियन फ्लेमिंग ने दिया सुझाव
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ( Photo Credit: Twitter/IANS)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने दर्शकों को वापस स्टेडियम में लाने के लिए सुझाव देते हुए कहा है कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच कम खेले जाने चाहिए और घरेलू टी20 लीग प्रतियोगिताओं को जारी रहने देना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम होती देखी गयी है जिसमें मेलबोर्न क्रिकेट मैदान भी शामिल है. हाल में हुए टी20 विश्व कप में दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गयी. यह भी पढ़ें:  यहां जानें कब और कहां देखें लंका प्रीमियर लीग टी20 का ऑनलाइन और लाइव टेलीकास्ट

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अस्त व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम इसके लिए एक बड़ी वजह है. फ्लेमिंग का महसूस करना है कि खेल के सभी तीनों फॉर्मेट में स्पष्ट फासला होना चाहिए.

फ्लेमिंग ने इसईएन 1170 ब्रेकफास्ट पर बुधवार को कहा, "अंतर्राष्ट्रीय टी20 कम खेलिए और घरेलू टी 20 प्रतियोगिताओं को जारी रहने दीजिये। आपको तीनों फॉर्मेट को स्पष्ट फासला और समय देना होगा."

उन्होंने कहा, "16 अक्टूबर को टी20 विश्व कप शुरू होने के बाद से 46 टी20 मैच, तीन वनडे और वेस्ट इंडीज तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में से एक हो चुका है."

हालांकि फ्लेमिंग किसी फॉर्मेट को पूरी तरह समाप्त करने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन चाहते हैं कि दुनिया भर में क्रिकेट बोर्ड सीमित ओवर क्रिकेट संभालने को लेकर चर्चा करें.

रिपोर्ट के अनुसार, पर्थ में वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट को पांचों दिन देखने 41,918 प्रशंसक पहुंचे जबकि इससे पहले नवम्बर के मध्य में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे देखने कुल 42,819 प्रशंसक पहुंचे थे.


संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 7 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

West Indies vs Australia, 2nd Test Match 2025 Day 4 3rd Inning Scorecard: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 243 रनों पर सिमटी, वेस्टइंडीज को मिला 277 रन का टारगेट, यहां देखें स्कोरकार्ड

AUS vs WI 2nd Test Match 2025 Day 4 Preview: ग्रेनेडा में वेस्टइंडीज गेंदबाज करेंगे वापसी या ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगाएंगे रनों का अम्बार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

AUS vs WI 2nd Test 2025 Day 3 Scorecard, Stumps: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर जोड़े 221 रन, वेस्टइंडीज पर हासिल की 254 रन की मजबूत बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\