CSK vs DC 7th IPL Match 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा यह स्टार खिलाडी
इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में 25 सितंबर यानि आगामी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां बताया जा रहा है कि टीम के अनुभवी मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतरेंगे.
CSK vs DC 7th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सातवें मुकाबले में 25 सितंबर यानि आगामी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां बताया जा रहा है कि टीम के अनुभवी मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतरेंगे. इससे पहले हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से ही रायडू राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतरे थे.
शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने रायडू की अनुपलब्धता के बारे में बताया. चेन्नई के सीईओ ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अंबाती रायडू हैमस्ट्रिंग चोट (Hamstring Injury) से जूझ रहे हैं और आगामी मैच में नहीं खेलेंगे. इसके बाद वह पूरी तरह से ठीक होकर मैदान में वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: सुरेश रैना की जगह इन तीन खिलाड़ियों को Chennai Super Kings की टीम में मिल सकता है मौका
बता दें कि अंबाती रायडू ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले ही मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. रायडू ने इस मैच में 71 रन बनाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दुसरे मुकाबले में जब चेन्नई की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस वक्त टीम को रायडू की कमी साफतौर पर खल रही थी.
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) को छोड़कर टिककर नहीं खेल सका. नतीजा यह रहा कि इस मैच में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.