ZIM vs SA 2nd Test 2025 Day 2 Live Scorecard, Inning Break: ज़िम्बाब्वे पर गहराया फॉलो-ऑन का संकट, मात्र 170 रनों पर सिमटी पहली पारी, दक्षिण अफ्रीका ने 626 रनों पर की थी पारी घोषित
जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 जुलाई(रविवार) से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिसके दूसरे दिन ज़िम्बाब्वे की पहली पारी मात्र 170 रनों पर सिमट गई. इस पारी के बाद मेज़बान साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 456 रनों की बढ़त मिल चुकी है. ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में तकुद्ज़वाने कायतानो खाता खोले बिना आउट हो गए. जल्द ही डायोन मायर्स (1) और निक वेल्च (10) भी पवेलियन लौट गए. मिडिल ऑर्डर में क्रेग एर्विन (17) और वेस्ली मधेवेरे (25) ने थोड़ी लड़ाई दिखाई, लेकिन टीम पर लगातार गिरते विकेटों का दबाव बना रहा. वियान मुल्डर की ऐतिहासिक तिहरी सेंचुरी से दहला बुलावायो, दक्षिण अफ्रीका ने लंच ब्रेक तक 5 खोकर बनाए 626 रन, ज़िम्बाब्वे पर संकट गहराया

सीन विलियम्स एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने आक्रामक अंदाज़ में 83 रन (55 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) बनाए और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया. गेंदबाज़ी में प्रेनेलन सुब्रियेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि कोडी यूसुफ और वियान मुल्डर को 2-2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका ने इससे पहले 626/5 पर पारी घोषित की थी. मैच पर उनका शिकंजा पूरी तरह से कस चुका है और ज़िम्बाब्वे को अब फॉलोऑन का सामना करना पड़ सकता है.

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी, लेकिन यह फैसला उनके लिए भारी पड़ा. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में विशाल 626/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम की इस बड़ी पारी के नायक कप्तान वियान मुल्डर रहे, जिन्होंने 334 गेंदों पर शानदार 367 रन की नाबाद तिहरी शतकीय पारी खेली. हालांकि साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी और कमजोर रही. टोनी डी ज़ॉर्जी (10) और लेसेगो सेनोकवाने (3) जल्दी आउट हो गए, लेकिन मुल्डर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने डेविड बेडिंघम (82) और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (78) के साथ अहम साझेदारियाँ कीं. अंत में काइल वेरीन (42)* के साथ मिलकर टीम को 600 के पार पहुंचाया.

ज़िम्बाब्वे की गेंदबाज़ी बेहद खर्चीली रही. ब्लेसिंग मुज़रबानी 26 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 133 रन लुटा बैठे. तनाका चिवांगा और कुंडाई माटीगिमु ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वेलिंगटन मसाकद्ज़ा को 1 विकेट मिला. साउथ अफ्रीका की इस बड़ी पारी के सामने ज़िम्बाब्वे पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.